The UP Tourism Ferry Cruise has reached Ravidas Ghat in Varanasi on Sunday under the Prasad scheme in Kashi. This cruise will take tourists from Kashi to the Ganges from Assi to Pachganga Ghat. To promote tourism in the Ganges, this cruise has been prepared at a cost of Rs 10 crores.
काशी में प्रसाद योजना के तहत यूपी टूरिज्म फेरी क्रूज रविवार को वाराणसी के रविदास घाट पर पहुंच गया है। ये क्रूज काशी आने वाले पर्यटकों को अस्सी से पचगंगा घाट तक गंगा में सैर कराएगा। गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस क्रुज को 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
#Varanashi #Cruise #OneIndiaHindi